Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?

 
Blog Kaise Likhe
ब्लॉग राइटिंग के बारे में आपने बहुत सी बार सुना होगा और कई लोगों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि ब्लॉग राइटिंग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। तो आपके जेहन में आया होगा कि पैसे कमाने के लिए ब्लॉग कैसे लिखें? इस ब्लॉग में ब्लॉग कैसे लिखें, SEO क्या है? फ्री में ब्लॉग कैसे लिखें, पर्सनल राइटिंग इन हिंदी, ब्लॉग इन हिंदी, आर्टिकल राइटिंग इन हिंदी और पैसे  कैसे कमाए आदि के बारे में जानेंगे। कई लोग ब्लॉग लिखना चाहते हैं लेकिन वह यही सोच कर रह जाते हैं कि Blog Kaise Likhe? इसीलिए हम यह ब्लॉग लाए हैं जो आपको SEO फ्रेंडली ब्लॉग लिखने में मदद करेगा।

THIS BLOG INCLUDES:
  1. ब्लॉग राइटिंग क्या है?
  2. ब्लॉग लिखने से पहले आवश्यक जानकारी 
  3. ब्लॉग लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें
  4. ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें?
  5. सही टॉपिक का चयन करें
  6. कीवर्ड रिसर्च ज़रूर करें
  7. पहला ब्लॉग लिखने से पहले ध्यान दें
  8. फ्री में ब्लॉग कैसे लिखें और पैसे कमाए
  9. अन्य प्लेटफार्म जहां ब्लॉग लिख सकते हैं
  10. हिंदी ब्लॉग लिख कर कैसे पैसे कमाएं
  11. SEO क्या है?
  12. कीवर्ड और मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है?
  13. कीवर्ड
  14. मेटा डिस्क्रिप्शन
  15. SEO फ्रेंडली ब्लॉग कैसे लिखें  
  16. SEO फ्रेंडली ब्लॉग के एडवांटेज क्या है?
  17. मात्र 10 मिनट में करें ब्लॉग की सोशल बुकमार्केटिंग
  18. कीवर्ड और थीम की लिस्ट
FAQs
ब्लॉग राइटिंग क्या है?
ब्लॉग लिखना ही ब्लॉग राइटिंग कहलाता है। ब्लॉग, ब्लॉग राइटर द्वारा साझा किए गए अपने अनुभव, भावना, ज्ञान और कौशल आदि को गूगल के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचाना ब्लॉग राइटिंग कहलाता है। कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग सिर्फ अपने अनुभव को बताने के लिए करते हैं तथा कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग पैसे कमाने के लिए करते हैं। आज जब हम गूगल पर कोई भी कीवर्ड सर्च करते हैं तो हजारों ब्लॉग हमें दिखाई देते हैं जैसे- Leverage Edu हर रोज कई सारे ब्लॉग पब्लिश करता है। और अभी जो आपकी स्क्रीन पर आप पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग है जो Leverage Edu की साइट पर उपलब्ध है। यह किसी ना किसी ब्लॉग राइटर द्वारा लिखे गए होते हैं। ब्लॉग फ्री में भी लिखा जा सकता है। यदि ब्लॉग राइटिंग की दुनिया में आप भी अपना ब्लॉग फर्स्ट पेज पर देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सबसे पहले दिखे तो और भी जानकारी के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।

ब्लॉग लिखने से पहले आवश्यक जानकारी 
ब्लॉग हम ऐसे ही शुरू नहीं कर सकते यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करें उसके लिए ब्लॉग लिखने से पहले निम्नलिखित बातें जानना आवश्यक है-

आज का युग अलग-अलग तरह की बोलियों और भाषाओं को सराहना देता है इसका अर्थ यह है कि आप किसी भी भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं।
ब्लॉग लिखने से पहले ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए।
ब्लॉग लिखने से पहले गूगल पर सबसे ज्यादा कौन सा कीवर्ड सर्च हो रहा है यह जानना आवश्यक है।
ब्लॉग उपयोगी होना चाहिए उसमें व्यर्थ का कुछ नहीं लिखा होना चाहिए।
यदि हम लोग हिंदी में लिख रहे हैं तो मात्राओं और शब्दों का ध्यान देना आवश्यक है। और यदि इंग्लिश में लिख रहे हैं तो स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें।
ब्लॉग लिखने से पहले हमें SEO के बारे में पता होना चाहिए।
ब्लॉग लिखना कहां है ये भी पता होना चाहिए। ब्लॉग लिखने के लिए फ्री कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिसके बारे में हम आगे पढ़ें।
ब्लॉग लिखने से पहले कोई विषय जैसे-शिक्षा, रेसिपी, खेलकूद आदि निर्धारित करें हर बार अलग-अलग प्रकार के विषयों पर ब्लॉग लिखना सही नहीं है।
ब्लॉग जिसके द्वारा लिखा जाता है वह ब्लॉगर कहलाता है तथा ब्लॉगर द्वारा जो कंटेंट या आर्टिकल लिखा जाता है ब्लॉग पोस्ट कहलाता है।
हम जिस भी वेबसाइट का उपयोग ब्लॉग को पब्लिश करने के लिए कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ब्लॉग पोस्ट में इमेज डालें जिससे आपका ब्लॉग आकर्षक लगता है।
ब्लॉग लिखने से पहले यह ध्यान रखें कि हमें किसी और का ब्लॉग कॉपी नहीं करना है इसे कंटेंट राइटिंग की दुनिया में साहित्यिक चोरी कहा जाता है। खुद के शब्दों में ब्लॉग लिखें।
ब्लॉग लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें
ब्लॉग लिखते समय नीचे दी गई बातो का ध्यान रखें-

हमेशा ब्लॉग को लिखते समय आपको सरल हिंदी और आम बोल-चाल की भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिसको ज्यादा लोग सुनना और बोलना पसंद करते हैं।
ब्लॉग  को लिखने से पहले इस बात का खास कर ध्यान रखें कि आप किसी भी ब्लॉग की कॉपी ना कर रहे हों अगर आप ऐसा करते है ना ही आपका कोई ब्लॉग पढ़ेगा ना ही वो ब्लॉग की रैंक ला पाएगा।
ब्लॉग लिखने से पहले जिस भी टॉपिक में लिखें उसमें रीडर्स के सभी सवालों का जवाब मिल पाए।
हफ्ते में अपने ब्लॉग में कम से कम 2 हाई क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करें।
ब्लॉग के पुराने लेख को अपडेट करें उनमें नई जानकारी ऐड जरुर करें।
ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें?
आपको ब्लॉग लिखने से पहले यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि आपको करना क्या है? यह बहुत अनिवार्य है क्योंकि जब तक खुद ही नहीं समझेंगे तो शुरुआत कैसे होगी। आइए जानते हैं Blog Kaise Likhe में विस्तार से-

सही टॉपिक का चयन करें
ब्लॉग लिखने से पहले आप आपको यह खोजना है कि आपको किस टॉपिक पर लिखना है। उस टॉपिक की आपको अच्छे से नॉलेज है तो आपको उस विषय पर लिखने में दिक्कत नहीं होगी।

कीवर्ड रिसर्च ज़रूर करें
कीवर्ड रिसर्च किसी भी ब्लॉग को लिखने के लिए बहुत ही जरूरी होता है। कीवर्ड के बगैर आप अपना ब्लॉग कभी भी गूगल पर आसानी से रैंक करा सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना है कि आपको किस टॉपिक पर लिखना है। इसके बाद आप टॉपिक के लिए कीवर्ड खोज सकते है।

पहला ब्लॉग लिखने से पहले ध्यान दें
जब आप पहली बार ब्लॉग लिखते हैं तो आपके मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं कि शुरुआत कैसे की जाए और कहाँ से की जाए। तो अब हम आपको देंगे पहली बार Blog Kaise Likhe के लिए विस्तार से जानकारी-

आपको Blogger.Com पर जाना है और इसके बाद आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग को ओपन करें।
ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आपको न्यू पोस्ट का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
क्रिएट न्यू पसत पर आपको क्लिक करना है जिससे नया पेज ओपन होगा।
जहाँ टाइटल लिखा है वहां आपको हैडलाइन लिखनी है।
यह हैडलाइन H1 में होती है, जो आपके ब्लॉग पोस्ट के सब्जेक्ट को दर्शाती है।
फिर आपको पैराग्राफ लिखना शुरू करना है, आपको 2 से 3 पैराग्राफ में अपने लेख के बारें में बताना है कि यह किस विषय में होगा।
अगर आपके पैराग्राफ पूरे हो जाएँ तो आपकी हैडलाइन H2 में होनी चाहिए।
ब्लॉग लिखते समय ध्यान दें कि ब्लॉग पोस्ट में इंटर्नल लिंकिंग जरुर आपने की हो।
ब्लॉग लिखने के बाद आपको इसकी केटेगरी यानि लेबल को ऐड करना है। जिसकी मदद से आप अलग – अलग विषयों पर लिखने पर इस्तेमाल कर सकते है।
ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले पर्मालिंक को सही कस्टमाइज कर लें, जिससे गूगल में Url को इंडेक्स होने पर समस्या न खड़ी हो।
ब्लॉग पोस्ट में आपको इमेज का इस्तेमाल जरुर करना है, और इसके बाद अपने ब्लॉग को पूरा पढ़ें और किसी भी गलती को फिर से जांच लें और उसके बाद ब्लॉग को पब्लिश कर दें।
फ्री में ब्लॉग कैसे लिखें और पैसे कमाए
आप अपने जीमेल अकाउंट के द्वारा फ्री में ब्लॉग लिख सकते हैं। उसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें-

सबसे पहले अपने ब्राउज़र के द्वारा Blogger.com पर जाएं। प्ले स्टोर पर ब्लॉगर नाम से ऐप भी उपलब्ध है। उसे इंस्टॉल करके भी आप ब्लॉग लिख सकते हैं।
blogger.com का पेज ओपन होने के बाद इसमें लॉगिन करें।
आपने जिस विषय पर भी ब्लॉग लिखने का सोचा है और उसी नाम से आपके ब्लॉग को जाना जाए उसका नाम डालें।
फिर अपने ब्लॉग के नाम से रिलेट करता हुआ एक यूनिक ब्लॉग ऐड्रेस डालें।
अब आपकी स्क्रीन पर ब्लॉग थीम लिखा है उसमें अपने विषय के अनुसार थीम डालें।
अब बस क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करें और अपना नया ब्लॉग लिखना शुरू करें।
अन्य प्लेटफार्म जहां ब्लॉग लिख सकते हैं
प्लेटफार्मस के नाम नीचे दिए गए हैं-

WordPress.org
Gator
WordPress.com
Blogger
Tumblr
Medium
Squarespace
Wix
Ghost
Fiverr.com
हिंदी ब्लॉग लिख कर कैसे पैसे कमाएं
वैसे तो आप ब्लॉग लिख कर कई तरह से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है हिंदी ब्लॉग कि, इसके लिए आपको किसी भी टॉपिक में कुछ लिखने के लिए दिया जाएं तो आप उस टॉपिक पर सभी मुख्य बिदुंओं को कवर कर एक अच्छा सा ब्लॉग बना सकते हैं यह नहीं इसकी जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। वहीं दूसरी और हिंदी की आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाती है जहाँ पर आपको ब्लॉग लिखने के पैसे दिए जाते हैं, लेकिन इनमें भी आपको उन वेबसाइट की जांच पहले करनी है ताकि आपके लिखे हुए ब्लॉग का पूरा पैसा आपको मिल सकें। वहीं अगर आप Leverage Edu के साथ जुड़ कर भी अपने ब्लॉग लिखने के करियर को आगे ला सकते हैं।

SEO क्या है?
SEO‌ का पूरा नाम Search Engine Optimization है। यह ब्लॉगिंग का एक प्रोसेस है जो हमारे ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन पर पहले पेज पर रैंक करने में मदद करता है। अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाना और गूगल पर रैंक करना उतना भी आसान नहीं है‌ लेकिन यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है यदि आप ध्यान से इसे करते हैं तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं।

कीवर्ड और मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है?
कीवर्ड और मेटा डिस्क्रिप्शन में अंतर नीचे बताया गया है-

कीवर्ड
कीवर्ड एक या अनेक शब्दों का एक ऐसा समूह होता है जिसे हम अपने ब्लॉग के नामांतरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसे फ्रेज भी कहा जा सकता है, जो टाइटल के रूप में काम में लिया जाता है। जैसे- हम अपने ब्लॉग में यह बताना चाहते हैं कि ब्लॉग कैसे लिखते हैं तो इसके लिए हम “Blog Kaise Likhe” कीवर्ड का इस्तेमाल करेंगे। हमारे ब्लॉग को रैंकिंग दिलाने के लिए हमें टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड को सर्च करना पड़ता है। टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड होते हैं जो यूजर्स के द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं। कीवर्ड का उदाहरण जैसे-


Source – Google
मेटा डिस्क्रिप्शन
मेटा डिस्क्रिप्शन SEO‌ का वह भाग है जिसमें हम अपने ब्लॉग पर आधारित टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड जो हमने अपने ब्लॉग में हेडिंग के रूप में इस्तेमाल किए हैं उन्हें लिखा जाता है। मेटा डिस्क्रिप्शन 150 शब्दों का होता है। जैसे-


Source – Google
SEO फ्रेंडली ब्लॉग कैसे लिखें  
SEO फ्रेंडली ब्लॉग कैसे लिखें इसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें-

टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड सर्च करें और कीवर्ड को टाइटल में यूज करें।
पहले पैराग्राफ में तथा आखिरी पैराग्राफ में अपने कीवर्ड का जरूर इस्तेमाल करें। तथा पूरे ब्लॉग में कीवर्ड इस्तेमाल करें।
SEO फ्रेंडली ब्लॉग लिखने के लिए इमेज का प्रयोग करें।
SEO फ्रेंडली ब्लॉग में हैडिंग और सबहेडिंग मुख्य भूमिका के रूप में नजर आते हैं। तो यदि आपको अपना ब्लॉग SEO बेस्ड बनाना है तो H2 और H3 टैग का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।
फोकस कीफ्रेज में अपना कीवर्ड डालें।
टाइटल के बाद अपने ब्लॉग पर आधारित फीचर इमेज का प्रयोग करें।
इंटर्नल लिंक्स अपने ब्लॉग में डालें जैसे- आपके ब्लॉग पर आधारित यूट्यूब वीडियो का लिंक, किसी और वेबसाइट का लिंक आदि।
आसान भाषा में कीवर्ड का ध्यान रखते हुए 800 से 2000 के बीच ब्लॉग लिखें।
अपने ब्लॉग से रिलेट करता हुआ ब्लॉग URL डालें।
मेटा डिस्क्रिप्शन में टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड को यूज़ करें।
SEO फ्रेंडली ब्लॉग के एडवांटेज क्या है?
SEO फ्रेंडली ब्लॉग के एडवांटेज निम्नलिखित हैं-

SEO साइट के ट्रैफिक को बढ़ाता है।
SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग को गूगल पर अच्छी सी अच्छी रैंक दिला सकते हैं।
SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग को फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं जिससे कि जितनी अधिक ब्लॉग पर विजिट होगी उतने ज्यादा हम पैसे कमा सकते हैं।
हमारा आर्टिकल फर्स्ट पेज पर होने पर कई कंपनी द्वारा एडवर्टाइजमेंट के लिए भी कहा जाता है यदि हम उनके एडवर्टाइजमेंट को अपने ब्लॉग में लिंक करते हैं तो उससे भी हम पैसे कमा सकते हैं।
SEO फ्रेंडली ब्लॉग होने पर सिर्फ कि वह डालने पर वह हमें मिल जाता है यदि SEO सही नहीं होता है तो हमारे ब्लॉग को ढूंढने में कठिनाई होती है।
मात्र 10 मिनट में करें ब्लॉग की सोशल बुकमार्केटिंग
ब्लॉग लिखने के साथ-साथ उसे गूगल पर रैंक भी कराना होता है जिससे कि आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी फर्स्ट पेज पर आ सके इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जहां पर आप सोशल बुक मार्केटिंग करके ब्लॉग को अच्छी रैंक दिला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा सेशन पा सकते हैं जिससे कि आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपको अच्छी इनकम करा सकता है। इसे करने में मात्र 5 से 10 मिनट लगते हैं जो आपको हजारों की इनकम करा सकता है। ऐसे प्लेटफार्म के लिस्ट नीचे दी गई है आइए देखें-

Quora
LinkedIn
Facebook
Youtube
Twitter
Instagram
Pinterest
Telegram
कीवर्ड और थीम की लिस्ट
जब हम लिखना शुरू करते हैं तो हमारे मन में यह असमंजस रहता है कि हम किस विषय पर पर्सनल राइटिंग इन हिंदी लिखे जिससे कि हमारा ब्लॉग रैंक कर सकें। आपकी सहायता करने के लिए नीचे टॉप ट्रेंडिंग कीवर्ड्स और थीम की सूची दी गई है जिस पर कि आप ब्लॉग लिख सकते हैं। आइए देखें ब्लॉग इन हिंदी में यह कीवर्ड और थीम्स कौन-कौन सी है जिस पर आप पर्सनल राइटिंग इन हिंदी कर सकते हैं-


FAQs
ब्लॉग क्या है?
ब्लॉग का मतलब एक प्रकार की वेबसाइट से है जिसे लोग एक डिजिटल डायरी की तरह उपयोग करते हैं और इसपर वे अपना अनुभव, अपने विचार और जानकारियाँ टेक्स्ट, इमेज, विडियो आदि के माध्यम से लोगों के साथ साझा करते हैं। ब्लॉग को शुरुआत में वेबलॉग कहा जाता था।

ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?
ब्लॉग बनाने के कई उद्देश्य हो सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप ब्लॉगिंग के जरिए अपने बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक में लोगों को जानकारी दे सकते हैं।

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
8 प्रकार के ब्लॉग जो आप बना सकते हैं
Personal Blog (निजी ब्लॉग)
Group Blog (समूह ब्लॉग)
Niche Blog (विषय आधारित ब्लॉग)
Multi Niche Blog (कई विषयों पर बना ब्लॉग)
Micro Niche Blog (सूक्ष्म विषय पर आधारित ब्लॉग)
Corporate Blog (कॉर्पोरेट ब्लॉग)
Affiliate Blog (एफिलिएट ब्लॉग)
Media Blog (मीडिया ब्लॉग)


No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]